अराजक तत्वों के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय का आदेश
भारतीय ग्रामीण क्षेत्र ग्रामोद्योग विकास समिति के अध्यक्ष श्री आर. बी. वर्मा जी ने संस्था के संरक्षण के सम्बन्ध में आदेश जारी किया व संस्थान के सभी कार्यालयों व कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देशित किया गया की विभिन्न सामाजिक अराजक तत्त्व जो संस्था व संस्था के अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से हानि पहुँचाने का प्रयास करें ऐसे तत्वों के बारे में संस्था को तुरंत सूचित किया जाये।
साथ ही अध्यक्ष महोदय ने सामान्य लोगों से अपील की कि इन अराजक तत्वों ( अपराधी प्रवृति के लोगों ) से बचें व इनके झांसे में न आएं। विदित हो कि अध्यक्ष श्री आर. बी. वर्मा जी ने इन्ही कारणों से जनपद फर्रुखाबाद जिला कार्यालय को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया व जो भी कर्मचारी अवैद्य कार्यो में लिप्त थे उन्हें संस्था से निष्कासित कर दिया। अध्यक्ष महोदय ने संस्था का मुख्य कार्यालय जनपद आगरा में स्थानांतरित कर दिया है।
अध्यक्ष श्री आर. बी. वर्मा जी ने लोगों से अपील की कि इस कोरोना काल में घरों में रहें व साबुन से हाथों से बार बार धोएं साथ में दो गज दूरी व मास्क है जरूरी है पर विशेष अमल करें जिससे इस महामारी से बचा जा सके।